Udaipur. उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री की ओर से आयकर अधिनियम के अन्तर्गत ”स्रोत पर कर कटौती (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) विषयक परिचर्चात्मक संगोष्ठी सोमवार को दोपहर 3 बजे चैम्बर भवन के पी. पी. सिंघल सभागार में होगी।
संगोष्ठी संभाग के उद्यमियों व व्यवसायियों की टीडीएस से सम्बन्धित सभी प्रकार की समस्याओं का आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ खुली परिचर्चा के माध्यम से समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मानद महासचिव आशीष सिंह छाबडा ने बताया कि आयकर आयुक्त (टीडीएस) सतीश शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि आयकर विभाग, उदयपुर रेंज के संयुक्ते आयुक्तक (टीडीएस) जेम्स कुरियन रहेंगे। आयकर अधिकारी टीडीएस अमृत मीणा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यूसीसीआई की आयकर एवं प्रत्यक्ष कर सब कमेटी के चेयरमैन निर्मल सिंघवी ने बताया कि प्रश्नरकाल कार्यक्रम में टीडीएस से सम्बन्धित सदस्यों की शंकाओं व जिज्ञासाओं का विभाग के अधिकारी समाधान करेंगे।