वल्लभनगर से शक्तावत, सलूम्बर से बसंतीदेवी, खेरवाड़ा से नानालाल, देहात से देवेन्द्र ने भरे नामांकन
Udaipur. जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, उम्मीदवारों के नामांकन भरने की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। 9 एवं 11 नवम्बर को शुभ मुहूर्त अधिक होने के कारण आज भी खासे नामांकन भरे गए। इसी प्रकार सोमवार 11 नवम्बर को भी अधिकतम नामांकन भरे जाएंगे। 12 नवम्बर को नामांकन की अंतिम तिथि है।
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से प्रबल दावेदार देवेन्द्र मीणा ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर शनिवार को उदयपुर कलक्ट्रेट में समर्थकों के साथ नामांकन भरा। हालांकि उन्हें अब तक कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। अगर किसी अन्य को टिकट मिला तो मीणा नाम वापस भी ले सकेंगे अथवा बागी भी लड़ सकेंगे।
सलूम्बर से कांग्रेस प्रत्याशी बसंतीदेवी मीणा ने ढोल-धमाकों के साथ सलूम्बर उपखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा। इससे पहले उदयपुर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से जुलूस शुरू हुआ। बसंतीदेवी को मालाओं से लाद दिया गया और रास्तेर भर आतिशबाजी हुई। इस दौरान उनके सांसद पति रघुवीर मीणा, केबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, धरियावद विधायक नगराज मीणा आदि भी पहुंचे। फिर गांधी चौक में हुई सभा में वक्ताओं ने कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की।
वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने अपने पिता पूर्व गृहमंत्री गुलाबसिंह शक्तावत की पुण्यतिथि पर आज नामांकन भरा। वे सुबह शक्तावत को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वल्लभनगर रवाना हुए। वहां धूम-धड़ाके व जुलूस के रूप में सैकड़ों समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे और नामांकन पेश किया।
खेरवाड़ा में भाजपा प्रत्यााशी नानालाल अहारी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरा। कार्यकर्ता जुलूस में ढोल-नगाड़ों पर नाचते-गाते चल रहे थे।