Udaipur. भारतीय जनता पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल कलाल महासभा द्वारा राजस्थान के विधानसभा चुनावों में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 3 टिकटों की मांग किये जाने के बावजूद समाज को पार्टी की ओर से एक भी टिकट नहीं दिये जाने पर समाजजन में भारी आक्रोश है। पार्टी के प्रति रणनीति के लिए 17 नवंबर को उदयपुर में राज्यस्तरीय स्वजातीय बन्धुओं की आम बैठक होगी।
महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि आज समाज भवन में आयोजित पदाधिकारियों की आपात बैठक में भाजपा के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। उन्होनें बताया कि गत दिनों समाजजन पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया के जयपुर निवास पर ज्ञापन देकर राज्य के 3 विधानसभा क्षेत्रों टोंक, बड़ीसादड़ी व मनोहरथाना से समाज के उम्मीदवारों को चुनावी टिकिट देने की मांग की गई लेकिन पार्टी की मांग को दरकिनार एवं समाज के सभी मतदाताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए एक भी टिकिट नहीं दिये पर स्वाजातिय बन्धु अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होनें बताया कि पार्टी के प्रति अपनी आगामी रणनीति निर्धारित करने हेतु 17 नवंबर रविवार को उदयपुर में राज्य के समस्त स्वजातिय बन्धुओं की एक आम बैठक रखी गई है।