उदयपुर ग्रामीण से देवेन्द्र मीणा निर्दलीय, मावली से भाजपा के दलीचंद व कांग्रेस के पुष्कर डांगी, वल्लभनगर से रणधीरसिंह भींडर भी भरेंगे नामांकन
Udaipur. विधानसभा चुनाव में शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार गुलाबचंद कटारिया एवं ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी फूलसिंह मीणा, कांग्रेस उम्मीदवार सज्जन कटारा सोमवार को नामांकन प्रस्तुत करेंगे। इससे पूर्व शहर विधानसभा के चुनाव कार्यालय का कटारिया उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस के बागी के रूप में देवेन्द्र मीणा भी ग्रामीण सीट से नामांकन भर सकते हैं।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर विधानसभा के दोनों प्रत्याटशी सोमवार दोपहर 1.15 बजे अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इससे पूर्व 11.30 बजे सूरजपोल स्थित जीवन ज्योति कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर शहर विधानसभा के चुनाव कार्यालय का गुलाबचंद कटारिया उद्घाटन करेंगे। सभी कार्यकर्ता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचेंगे वहां डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस के रूप में बापू बाजार होते हुए देहलीगेट पहुंचेंगे जहां गुजरात आइसक्रीम के बाहर चौक में आम सभा होगी। इसकी अध्यक्षता पार्टी से जुडे़ वरिष्ठ सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्याम सुन्दर पुरोहित करेंगे। इसी बीच कटारिया एवं मीणा कलक्ट्रेट पहुंच अपने-अपने नामांकन दाखिल करेंगे। ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ता भाजपा पटेल सर्कल स्थित कार्यालय पर एकत्रित हो जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। उधर उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन कटारा भी सोमवार सुबह 11 बजे फतह स्कू ल से नामांकन भरने जुलूस के रूप में रवाना होंगी। कांग्रेस के बागी के रूप में देवेन्द्र मीणा ने भी ताल ठोकी है। पहले उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भर दिया था लेकिन अब वे निर्दलीय के रूप में सोमवार को ही नामांकन भरेंगे।
उधर मावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्कर डांगी व भाजपा प्रत्याशी दलीचंद डांगी भी उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी के समक्ष अपने अपने नामांकन प्रस्तुत करेंगे। वल्लभनगर से हालांकि अब तक भाजपा प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है लेकिन रणधीरसिंह भींडर के भी नामांकन भरने की जानकारी मिली है।