व्यापारियों ने दिलाया समर्थन का विश्वास
udaipur. उदयपुर (सामान्य) विधानसभा सीट से माकपा उम्मीदवार राजेश सिंघवी ने आज 12 नवम्बर 2013 को मण्डी क्षेत्र, नाड़ाखाड़ा, चौखला बाजार आदि क्षेत्र के व्यापारियों एवं निवासियों से सम्पर्क किया। जहां एक ओर आम जनता ने राजेश सिंघवी को वोट एवं समर्थन देने का विश्वास दिलाया।
व्यापारी वर्ग ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने व्यापारियों के साथ धोखा किया और भाजपा जो अपने आपको व्यापारियों की पार्टी कहती है, उसने तो व्यापारियों की पीठ में छुरा भौंका है। खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश का मुद्दा हो या वायदा व्यापार का, दोनों ही दलों ने आम आदमी के हितों को ताक पर रख दिया है, जिससे महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है, लेकिन अब व्यापारी वर्ग इन दोनों दलों के चरित्र को समझ चुका है और वह बदलाव की शुरूआत उदयपुर से करेगा तथा राजेश सिंघवी को विधानसभा पहुंचाने का विश्वास दिलाया। राजेश सिंघवी ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि उनका उद्देश्य केवल एमएलए बन कर पद प्रतिष्ठा बढाने का नहीं है, वे जिस तरह आज तक जनता के हर वर्ग की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते आये हैं, उसी तरह आगे भी संघर्ष करते रहेंगे और आम जनता को राहत पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। जनसम्पर्क के दौरान राजेश सिंघवी के साथ समाजवादी पार्टी के विनोद चण्डालिया, फारूख हुसैन, बिल्डिंग वर्कर्स मजदूर एकता यूनियन के मुनव्वर खां, कच्ची बस्ती फैडरेशन के प्रताप सिंह देवड़ा, रणजीत सिंह, घासीराम खटीक, सुशीला साहू, नौजवान नेता राकेश मीणा सहित क्षेत्र के निवासी कृष्णगोपाल शर्मा, चन्द्र कुशल चौधरी आदि मौजूद थे।