देश-विदेश के 400 से अधिक चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट 23 से जुटेंगे
Udaipur. जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के श्रमजीवी महाविद्यालय के लेखांकन विभाग की ओर से 22 से 24 नवम्बर को लेखांकन वित्त प्रबन्धन के वैश्विक परिदृश्य पर वर्तमान संदर्भ में तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन सचिव डॉ. अनिता शुक्ला ने बताया कि इस अर्न्तराष्ट्रीय सेमीनार में विषय विशेषज्ञ एवं उद्योगों से जुडे चार्टड एकाउन्टेन्ट, लेखांकन के विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यहॉ से आयेंगे प्रतिभागी : कामर्स डीन डॉ. सी. पी. अग्रवाल ने बताया कि सुडान, अमेरिका, ईरान, ईराक, अफ्रिका, श्रीलंका, नेपाल, इन्डोनेशिया सहित भारत के देहली, भोपाल, कलकत्ता, चेन्नई, नासिक, मुम्बई, पूना, हैदराबाद, गौवा, अहमदाबाद, लखनउ, चण्डीगढ, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सहित देश के विभिन्न शहरों से चार्टड एकाउन्टेन्ट तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी भाग लेंगे ।
इन विषयों पर होगा मंथन : हाल ही उत्पन्न हुई वित्तीय संकट के संदर्भ में वित्तीय प्रबन्धन, लेखांकर का उपचार आदि, लेखांकन एवं वित्तीय प्रबन्धन में नैतिक मूल्यों की प्रासंगिकता, निगमों का पुर्नगठन, एकीकरण एवं विलयन, निगम वित्तीय प्रतिवेदन अंकेक्षण, समुचित प्रशासन हेतु लेखांकन, भावी प्रबन्धन , व्यवसाय में नव प्रवृत्ति तथा संगठनात्मक परिवर्तन।