Udaipur. सुविवि के विधि महाविद्यालय की ओर से संविदा श्रमिकों के प्रबन्धन पर दो दिवसीय राष्ट्री य सेमिनार 15 नवम्बार से शुरू होगा। इसका उदघाटन सुबह 11 बजे राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गोविंद माथुर करेंगे।
अधिष्ठाता आनंद पालीवाल ने बताया कि संविदा श्रमिकों का प्रबन्धन : उभरते हुए विधिक एवं सामाजिक मुद्दे‘ विषयक सेमिनार में कुल 6 सत्र होंगे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय विधिक श्रमिक संघ, नई दिल्ली के महासचिव प्रो. एस. सी. श्रीवास्तव एवं अन्य वक्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामचन्द्र झाला तथा वक्ता डॉ. प्रवीण सिन्हा, कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक श्रमिक संघ होंगे। अध्यक्षता मोहनलाल सुखाडिया विश्वाविद्यालय के कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी करेंगे।