स्त्री रोग चिकित्सा अभियान का शुभारंभ
Udaipur. चाचा नेहरु के जन्मदिन पर आज पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में निशुल्क टीकाकरण एवं बाल व स्त्रीि रोग चिकित्सा अभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान पेसिफिक हॉस्पिटल एवं भारतीय बाल रोग अकादमी के तत्वावधान में शुरू किया गया।
आरंभ में पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयर परसन बी. आर. अग्रवाल एवं डॉ. सुरेश गोयल ने बच्चोंल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए केक काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान ख्यातनाम शिशुरोग विशेषज्ञ उपस्थित थे।
इस दौरान करीब 400 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वस्थ माता-सुरक्षित बच्चा के लक्ष्य को लेकर पेसिफिक हॉस्पिटल ने स्त्री रोग मुक्ति अभियान चलाया है। इसके तहत निशुल्क उपचार व दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज आउटडोर में 950 से अधिक रोगी आए। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष डॉ. गोयल, सचिव डॉ. लाखन पोसवाल, डॉ. आर. के. सुमन, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. एस. सुराणा, अधीक्षक डॉ. डी. पी. अग्रवाल, मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. बी. एस. बम्ब ने भी विचार व्यक्त. किए। अभियान का संचालन संस्थान सचिव राहुल अग्रवाल एवं उपाध्यॉक्ष आशीष अग्रवाल ने किया। इस दौरान पेसिफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी, प्रो. प्रेसीडेंट डॉ. बी. पी. शर्मा आदि भी मौजूद थे।