Udaipur. सीपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में गुरुनानक जयंती उत्साह से मनाई गई। वक्ताओं ने बच्चों को कहा कि गुरु नानक ने लंगर प्रथा शुरू कर जात-पांत ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाया एवं सब को एक पंगत में बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण करने का उपदेश दिया।
मुख्य अतिथि गुरुद्वारा गुरु अर्जन दरबार के अमरजीत सिंह चावला थे। ज्ञानी जोगेन्द्र सिंह ने प्रसाद वितरण कराया। निदेशक अलका शर्मा ने बच्चों को सिख धर्म के साथ सभी धर्मों के बारे में जानकारी दी। संचालन रुचि पाहूजा ने किया।