निशुल्क जांच हेतु खाली पेट आएं
Udaipur. मधुमेह रोगी ओर मीठा हलवा। सुनने में आश्चर्य लेकिन रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से टाऊनहॉल में आयोजित होने वाले विशाल नि:शुल्क डायबिटीज मेले में निशुल्क अल्पाहार के रूप में हलवा भी खाने को मिलेगा। अवसर होगा रोटरी क्लब उदयपुर, हिन्दुस्तान जिंक-वेदान्ता ग्रुप व एमएमएस डी एन्डोक्राइन एण्ड डायबिटीज रिसर्च ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में डायबिटीज वीक के तहत आयोजित किये जा रहे मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम के तहत डायबिटीज मेले का।
डायबिटीज कमेटी के चेयरमेन डॅा. डी. सी. शर्मा ने बताया कि मेले में रंगमंच के श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा मधुमेह से संबंधित शक्कर से टक्कर सहित 5 हास्य लघु नाटिकाओं का मंचन किया जाएगा। मेले में भाग लेने वाले सभी की नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच की जाएगी तथा आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा डायबिटीज के साथ स्वस्थ जीवन जीने की कला बतायी जाएगी। स्थानीय एवं बाहर से आये विषय विशेषज्ञों द्वारा मधुमेह के संबंध में राय जाने का अवसर मिलेगा, डायबिटीज पाठ्य सामग्री का नि:श्ुाल्क वितरण होगा, बच्चों द्वारा मधुमेह पर तैयार की गई ज्ञानवर्धक चित्रों की व मधुमेह एवं भोजन पर आहार विशेषज्ञों द्वारा आयोजित भोजन प्रदर्शनी लगायी जाएगी। मधुमेही बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि प्रत्येक घ्ंाटे में लक्की ड्रा निकाला जाएगा जिसके विजेताओं को ग्लकोमीटर दिये जाऐंगे।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि इससे पूर्व आज प्रात: रोटरी बजाज भवन में स्कूली बच्चों द्वारा मधुमेह जागरूकता परदादी की सीख, मधुमेह की पहिचान सहित 3 लघु नाटिकाओं का मचंन किया गया। बच्चों द्वारा हर उम्र के लोगों के लिए खान-पान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। शाम को स़ृजन हॉस्पिटल में मधुमेही बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। डॅा. डी. सी. शर्मा द्वारा बच्चों को मधुमेह के सन्दर्भ में हुए नये अविष्कार सहित इन्सुलिन के बारें में विस्तृत की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बी. एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, डी. पी. धाकड़ सहित अनेक क्लब सदस्य उपस्थित थे।
मधुमेह से बचाव को जानने महिलाएं उमड़ी
उधर विज्ञान समिति में दीर्घायु फांउडेशन द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित विशेष डायबिटिज नेवीगेटर ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ जिसमें विशेषज्ञ डॉ. गरिमा चतुर्वेदी ने महिलाओं में डायबिटिज की विशेष समस्याओं पर जानकारी दी। उन्होंने डायबिटिज पीड़ित महिलाओं को हार्टअटैक मरीज की मदद कैसे की जाए, डायबिटीज मैनेजमेंट, डायबिटीज हार्टअटैक इमरजेंसी और हार्ट अटैक की बीमारी को कैसे पहचानें के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. संदीप भटनागर ने डायबिटीज से बचाव के उपाय बताये तथा कार्डियोलोजिस्ट डॉ. सी.पी. पुरोहित ने महिलाओं में हदय रोग के बारे में जानकारी दी। फाउन्डेशन के आनन्द चतुर्वेदी ने बताया कि महिलाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित डायबिटिज नेविगेटर प्रोग्राम में शहर की 200 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की इस अवसर पर मधुमेह से बचाव के उत्पादों का एक लघु मेला भी लगाया गया था जिसमें अमेरिका से आयातित स्वास्थ्यप्रद खाद्य वस्तुए डायबिटिज फुटवियर के स्टॉल लगाए गए।