Udaipur. लायन्स क्लब उदयपुर महाराणा व महाराणा लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वनवासी बंधुओं के सहायतार्थ रविवार शाम 7 बजे से आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिप्राप्त कवि अपनी कविताओं के जरिये श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे, शायर अपने कलाम से रात की शमा जलाये रखेंगे।
क्लब अध्यक्ष संजय कोठारी ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विश्व के सबसे बड़ी सामाजिक सेवा संस्था लायन्स क्लब इन्टरनेशनल की एक इकाई के रूप में गत 14 वर्षों से निशक्त एवं जरूररतमंदों की सेवा में कार्यरत लायन्स क्लब उदयपुर महाराणा द्वारा वनवासी बन्धुओं के कल्याण एवं उत्थान तथा वृह्द स्तर पर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु जनता के मंनोरजनार्थ कल रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। क्लब कई वर्षों से समाज सेवा, राष्ट्र विकास, भ्रातृत्व भाव अभिवृद्धि, विश्व शांति और विशेषकर वनवासी क्षेत्रों को लक्ष्य बनाकर सेवा के कार्य करता रहा है।
कार्यक्रम संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, माणिक वर्मा, ख्यातिप्राप्त शायर मुनव्वर राणा, शालिनी सरगम, आशीष अनल, सरदार मंजीत सिंह अपनी नवीन एवं मील का पत्थर बन चुकी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राव अजातशत्रु होंगे। इस अवसर पर कवि सम्मेलन के प्रस्ततुकर्ता एसीएल टिवोना सिटी कंपनी के निदेशक परिमल पारीख ने बताया कि कंपनी का इस खूबसूरत शहर में सुरम्य वादियों के बीच जनता के लिए सभी आधारभूत सुविधाओं युक्त खूबसूरत आवासीय फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी की यह सोच है कि मनुष्य जीवन में मानव समाज के प्रति सभी के साथ हमारा भी कुछ दायित्व है जिसके तहत उक्त आयोजन में कंपनी भागीदार बनी है।
सचिव अशोक मंदावत ने बताया कि कवि सम्मेलन के प्रस्तुतकर्ता एसीएल टिवोनासिटी है जबकि मुख्य प्रायोजक राठौड़ ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज तथा सह प्रायोजक ए आर ड्रीम्स हैं। ट्रस्ट चेयरमेन अशोक जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन दो दौर में चलेगा ताकि सुधि श्रोता उसका पूर्ण आनन्द ले सकें। इस अवसर पर क्लब के विपिन लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वनवासी आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपाशंकरसिंह, विशिष्टट अतिथि पद्मश्री डॉ. रविन्द्र राजहंस होंगे जबकि अध्यक्षता समाजसेवी किरणमल सावनसुखा करेंगे। प्रेस वार्ता में ट्रस्ट सचिव मोतीलाल डांगी, राजीव भारद्वाज, प्रेमसिंह शक्तावत, अरविन्द लाठी, राठौड़ ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज के चेयमेरन सी. एस. राठौड़ तथा सह प्रायोजक ए आर ड्रीम्स के अनुराग शर्मा, मिली घोषाल व सिन्धु सहित अनेक क्लब सदस्य उपस्थित थे।