Udaipur. उदयपुर (सामान्य) विधानसभा सीट से माकपा उम्मीदवार राजेश सिंघवी के समर्थन में शिराली भवन में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का सम्मेलन हुआ, जहां कार्यकर्ताओं समर्थकों ने एक स्वर में उदयपुर शहर से राजेश सिंघवी को विजयी बनाने का ऐलान किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के संयोजक विजय गोयल ने कहा कि यह चुनाव नहीं एक आंदोलन है अन्याय के खिलाफ न्याय का, भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी का, विनाश के खिलाफ विकास का, जिसका जिम्मा उदयपुर शहर में राजेश सिंघवी ने उठाया है, जिसे पूरे शहर का समर्थन हासिल होगा। कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल (युनाईटेड) के जिला अध्यक्ष सुबुही मिर्जा, जनता दल (धर्म निरपेक्ष) के राज्य महासचिव रामचन्द्र सालवी, मुस्लिम महासभा के के. आर. सिद्दीकी, माकपा जिला सचिव बी. एल. सिंघवी, वरिष्ठ माकपा नेता भंवरलाल बारबर, सीटू जिलाध्यक्ष पी. एल. श्रीमाली, पीयूसीएल के उपाध्यक्ष अरूण व्यास, समाजवादी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष फारूख कुरैशी, बार एसोसिएशन, उदयपुर की वित्त सचिव स्वाति रॉबर्ट, लाल झण्डा टेम्पो चालक यूनियन के अध्यक्ष शमशुद्दीन आदि ने बूथ कमेटियां बनाने एवं बूथ स्तर पर माकपा का चुनाव चिन्ह घर घर पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी। कार्यकर्ता सम्मेलन में माकपा प्रत्याशी राजेश सिंघवी ने कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने को तैयार है, अब हमारे पर जिम्मेदारी है कि हम मतदाता को वोट देने के लिए जागृत करें। संचालन मोहनलाल खोखावत ने किया।