कांग्रेस ने कटारिया की तो भाजपा ने की श्रीमाली की शिकायत
Udaipur. शहर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याेशी दिनेश श्रीमाली के चुनाव संयोजक ने भाजपा प्रत्यासशी गुलाबचंद कटारिया की आचार संहिता का उल्लंघन करने सम्बन्धी शिकायत की जिसके बाद सोमवार को भाजपा ने श्रीमाली की आज लिखित में शिकायत की। उधर कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी ने कटारिया को नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब तलब किया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने कटारिया पर मतदाताओं को दीपावली स्नेह मिलन की आड़ में भोज कराने सम्बखन्धीक निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की थी। इस पर रिटर्निंग अधिकारी ने 14 नवम्बर को शक्तिनगर कम्युनिटी हॉल में 1000, 15 नवम्बर को सत्यम शिवम वाटिका मे 2000 से अधिक मतदाताओं को भोजन कराने तथा 16 नवम्बर को पुष्प वाटिका (अम्बामाता) में प्रचार हेतु एलसीडी का उपयोग एवं 1500 से अधिक मतदाताओं को भोजन कराने संबंधी प्रकरणों मे 24 घंटे मे जवाब तलब किया गया है।
उधर वरिष्ठ नागरिकों की रामेश्व रम जा रही ट्रेन में तीर्थयात्रियों को माला पहनाकर रवाना करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्यांशी दिनेश श्रीमाली के इस काम को भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंपघन बताते हुए निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया कि श्रीमाली व समर्थकों ने कांग्रेस के दुपट्टे पहनकर को रेलवे स्टेशन कर सरकारी खर्च पर जा रही वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन को हरी झण्डी दिखाई तथा ट्रेन को कांग्रेस पार्टी की ट्रेन बताया तथा वरिष्ठजनों को यात्रा के लौटने के पश्चात मतदान की अपील जो कांग्रेस का प्रचार कर मतदाता को प्रभावित किया है, जो स्पष्ट आचार संहिता का उल्लेख है।