चातुर्मास के बाद साध्वियों का विहार
फतहनगर. यहां के समता भवन में चातुर्मास सम्पन्न होने के बाद साध्वी विलक्षणश्रीजी आदि ठाणा-4 ने सुबह सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं के साथ विहार किया। साध्वी मण्डल ने समता भवन से विहार कर उदयपुर रोड बाजार, मुख्य चौराहा, पुराना पोस्ट ऑफिस होते हुए अम्बेश गुरू पावनधाम में प्रवेश किया।
यहां विराजित महासती उगमवती आदि ठाणा से मधुर मिलन हुआ। पावनधाम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विहार के दौरान निवर्तमान संघ अध्यक्ष मनोहरलाल कावडिय़ा, सनवाड़ श्रीसंघ प्रमुख बाबुलाल उनिया, डॉ.जेनेन्द्र कुमार जैन, राजकुमार उनिया, शांतिलाल चण्डालिया, सवाईलाल पोखरना, पारस बापना, कंवरलाल पीपाड़ा, कन्हैयालाल सामर, देवीलाल खेरोदिया, कल्याणसिंह पोखरना समेत कई प्रमुख समाजजन मौजूद थे। आभार श्रीसंघ अध्यक्ष दिनेश सामर ने दिया। साध्वी मण्डल मंगलवार को सुबह कांकरवा के लिए विहार करेगी।
मावली तहसील के घासा गांव में भी मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदन मुनि का चातुर्मास ठाठ बाट के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। सोमवार को सुबह महावीर भवन से आदि ठाणा-7 ने विदाई ली। जैन समाज के अलावा ग्रामीणों का भी हुजूम उमड़ पड़ा तथा सजल नेत्रों से सभी ने संतों को विदा किया। विदाई के समय श्रीसंघ अध्यक्ष माधवलाल बड़ालमिया, चातुर्मास व्यवस्था समिति के उपाध्यक्ष बसन्तीलाल डांगी, मंत्री समरथलाल बड़ालमिया, शंकरलाल चण्डालिया, करणसिंह, जतनदेवी नाहर, बदामदेवी, समरथबाई, राकेश कुमार समेत कई प्रमुख पदाधिकारी थे। मदन मुनि मंगलवार सुबह संतों के साथ देलवाड़ा के लिए विहार करेंगे।