Udaipur. बाल कल्याण केन्द्र ‘परवरिश’ पर आसपास के आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं बाल कल्याण केन्द्रों के करीबन 200 बच्चों के साथ बाल दिवस बडे़ ही उत्साह से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रमों में प्रस्तुतति दी।
गुब्बारा प्रतियोगिता, जलेबी रेस, नृत्य एवं कविता पाठ कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। महिलाओं के लिये भी बिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं विजेता बनी। संस्थापन प्रधान एवं महिला पर्यवेक्षक ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम एवं द्वितीय आये बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया । एवं बाल कल्याण केन्द्र के 35 बच्चों को स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई। उपाध्यक्ष के. के. दवे ने बच्चों एवं उनके माता-पिता को बच्चों के भविष्य के बारे में और अधिक सजग एवं होनहार बनाने के लिये आव्हान किया और कहा कि हिन्दुस्तान जिंक अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के प्रति सजग है और विकास की अनवरत धारा में सहयोग के लिये हमेशा की तरह समर्पित है एवं रहेगा। वेदान्ता बाल शक्ति परियोजना के कर्मचारी भी टीम के साथ उपस्थित थे। अंत में सीएसआर अशोक कुमार सोनी ने जनसमूह को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान महिला पर्यवेक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग भी उपस्थित थी।