उम्मीदवारों ने बयां की प्राथमिकताएं
फतहनगर. निवर्तमान विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार पुष्करलाल डांगी ने अपने कार्यकाल में कई विकास के कार्य होने की बात कहते हुए इस चुनाव में जीतने पर मावली विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास का वादा किया है। डांगी ने कहा कि सर्वाधिक प्राथमिकता बागोलिया में पानी लाने की है।
इसका सर्वे भी हो चुका है तथा देवास से बागोलिया में पानी लाकर मावली के लोगों को पानी पिलाया जाएगा। डांगी की प्राथमिकता में सरकारी कॉलेज खुलवाना, सडक़ों का बकाया काम पूरा करवाना, रेलों का ठहराव सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने कहा कि विकास का छोटे से छोटा काम भी वे पूरे मनोयोग से करवाने का प्रयास करेंगे। फतहनगर में रेलों का ठहराव हो इसके लिए वे पहले भी प्रयास कर चुके हैं तथा कुछ रेलें और रुकवाने को लेकर प्रयास करेंगे ताकि आम आदमी को राहत मिल सके। उदयपुर से अहमदाबाद रेल मार्ग ब्रॉडगेज बने तथा इसका लाभ इस क्षेत्र की जनता को भी मिले इसके लिए भी डांगी ने प्रयास करने का वादा किया है।
किसानों को 12 घंटे बिजली मिले : दलीचंद डांगी
भाजपा उम्मीदवार दलीचंद डांगी ने चुनाव जीतने के बाद सर्वाधिक प्राथमिकता में जिन कामों को लिया है उनमें बागोलिया को भरने का प्रयास तो है ही लेकिन सर्वाधिक महत्वपूर्ण वादा है कि वह किसानों को 12 घंटे बिजली दिलाने को जी जान लगा देंगे। डांगी ने कहा कि देवास का पानी बागोलिया में लाकर मावली की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इसके अलावा मावली में सरकारी कॉलेज खुलवाना, महिला थाना स्थापित करवाना, सडक़ों का जाल बिछा कर एवं जर्जर सडक़ों की दशा सुधार कर लोगों को राहत देंगे। उदयसागर से जुड़ी नहरों की सफाई करवाना, सभी क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा मुहैया करवाऐंगे। इसके अलावा नील गायों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए तारों की बाड़ पर अनुदान एवं गायों से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार के माध्यम से करवाई जाएगी। मावली व फतहनगर में रेलवे के अण्डरब्रिज बनवाने, अस्पतालों में चिकित्सक एवं स्कूलों में शिक्षकों के पद भरे जाने के प्रयास किए जाएंगे।
सडक़ों का काम गुणवत्तायुकत होगा : श्रीमाली
बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार श्रीमाली ने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर कहा कि 65 वर्षों में मावली क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस के विधायक रहे लेकिन उन्होने कुछ भी काम नहीं किया। चुनाव आने पर वादे करते हैं और वादे भूल जाते हैं। श्रीमाली ने कहा कि यदि उन्हें जनता सेवा का मौका देती है तो वे सबसे पहले मावली में बागोलिया भरवाने की योजना को मूर्तरूप देंगे। सरकारी कॉलेज खुलवाना, मावली के अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल का दर्जा दिलाकर सुविधाएं मुहैया करवाना, मावली में ओवरब्रिज एवं फतहनगर में अण्डरब्रिज बनवाना, सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का सुधार, बेरोजगारों के लिए कियोस्क बनाकर रोजगार दिलाना, महिलाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाना, मावली क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक इकाई की स्थापना करवाना ताकि उससे लोगों को रोजगार मिल सके। प्रत्येक गांव व ढाणी तक गुणवत्तायुकत सडक़ें बनवाना, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, किसानों को दिन में बिजली मुहैया करवाना, फसलों का समर्थन मूल्य बाजार भाव से दिलाना, मावली को पालिका का दर्जा दिलाना, मावली चौराहे पर जन नेता वेणीराम चौधरी की प्रतिमा स्थापित करवाना, डबोक में धूणी माता मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करवाने के अलावा फतहनगर के तालाब को अतिक्रमण मुकत कर पर्यटक स्थल बनाना पहला लक्ष्य होगा।