फतहनगर. भारतीय जीवन बीमा निगम उदयपुर मण्डल की नाथद्वारा शाखा से सम्बद्ध फतहनगर सेटेलाईट कार्यालय का गुरूवार को विधिवत शुभारम्भ क्षेत्रीय प्रबन्धक, नई दिल्ली ए. पी. सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रादेशिक प्रबन्धक (विपणन) अनिल गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक उदयपुर बी. एस. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
क्षेत्रीय प्रबन्धक सिंह ने कहा कि क्षेत्र में निगम का नवीन कार्यालय खुलने से बीमाधारकों को और बेहतरीन सेवायें त्वरित रूप से प्रदान की जा सकेंगी तथा अभिकर्ता भर्ती के माध्यम से रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। इस अवसर पर सेफूद्दिन बोहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष परसराम सोनी तथा उत्कृष्ट व्यवसाय करने वाले अभिकर्ता शांता लोढ़ा, पायल लोढ़ा एवं बापूलाल लोढ़ा का सम्मान किया गया। अतिथियों के हाथों पौधारोपण भी करवाया गया। खेमर ने बताया कि फतहनगर सेटेलाईट कार्यालय पूर्णत: कम्प्यूटरीकृत एवं वातानुकूलित है तथा इस कार्यालय में देश के किसी भी स्थान की पॉलिसी का प्रीमियम जमा करवाया जा सकता है। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष गोकलचंद भील, उपाध्यक्ष हमीदा बानु मंसुरी, व्यवसायी ज्ञानचंद पाटोदी, राजेन्द्र उनिया, अरविंद हिंगड़, अशोक मीणा, अशोक जैन, राजेश चपलोत, सवाईलाल पोखरना, कल्याणसिंह पोखरना, प्रभूलाल देवड़ा समेत उदयपुर, नाथद्वारा एवं फतहनगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, संस्था प्रमुख, पॉलिसीधारक, निगमकर्मी और अभिकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।