पेसिफिक में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता
Udaipur. पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के तत्वावधान में चल रही 7 दिवसीय प्रतियोगिता में चौथे दिन शुक्रवार को विभिन्नी मैच हुए। इनमें पेसिफिक इंस्टीिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के शाहरुख ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एसोसिएट डीन प्रो. महिमा बिरला के अनुसार आज तीन मैचों का आयोजन किया गया। जिसमें पहले मैच में पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ टैक्नोलॉजी बनाम पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेन्ट के मध्य हुआ। पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेन्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें शाहरूख ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 व सचिन ने 36 रन बनाए। मयूर ने 3 विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के नीरल ने 40 रन का योगदान दिया जिसके बावजूद भी 19 रन से हार गये, इस मैच में शाहरूख ने 2 विकेट भी लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब लिया।
दूसरे मैच में पेसिफिक आर्ट्स कॉलेज और होटल मैनेजमेन्ट के मध्य हुआ। जिसमें ऑर्ट्स कॉलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन का लक्ष्य दिया। नूर अली ने 31 रन और जहुर ने 21 रन बनाए। महिपाल ने उन्दा गैंदबाजी करते हुए 4 विकट लिये, लक्ष्य का पिछा करते हुए होटल मैनेजमेन्ट की टीम ने 93 रन ही बना पाए और आर्ट्स कॉलेज ने यह मैच 8 रन से जीत लिया। राम ने 34 रन ओर हिमांशु ने 21 रन बनाए। वहीं राकेश ने मैच का रूख पलटकर महत्वपूर्ण 3 विकट लिये।
तीसरे मैच में पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ बिजनेस स्टडीज और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के मध्य हुआ जिसमें पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ बिजनेस स्टडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन का लक्ष्य दिया। हरिश ने 2 विकट लिए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज ने 4 विकट खोकर टीम को 6 विकट से विजय बनाया। राहुल और नवीन ने 11-11 रन का योगदान दिया। हीरेन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिये। यह जानकारी खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी एवं अभिनव शर्मा ने दी।