पेसिफिक में 19 नवंबर से शुरू स्पर्धा का समापन
Udaipur. पेसिफिक विश्वविद्यालय में 19 नवम्बार से चल रही अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज विजयी रहा। सोमवार को हुए फाइनल में उसने फेकल्टीग ऑफ मैनेजमेंट टीम को हराया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज की एसोसिएट डीन प्रो. महिमा बिरला के अनुसार फाइनल में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज और पेसिफिक पॉलीटेक्निक कॉलेज के मध्य हुआ। पेसिफिक पॉलीटेक्निक कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हुए उन्होंने 25 ओवर में 10 विकट खोकर 112 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट ने 15 ओवर में 10 विकट खोकर 53 रन ही बना पाई। यह मैच पॉलीटैक्निक कॉलेज ने 59 रन से जीता। इस प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच पॉलोटैक्निक कॉलेज के उमेश को दिया।
समापन समारोह में पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एज्युकेशन एण्ड रिसर्च यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेन्ट प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा एवं सभी महाविद्यालयों के डीन एवं डायरेक्टर प्रोफेसर आर.के. एरन, प्रो. के.के. छाबड़ा, प्रो. एस.के. शर्मा, मुकेश श्रीमाली एवं स्पोर्टस बोर्ड के सचिव जोगेन्दर सिंह उपस्थित थे।
पेसिफिक इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेन्ट के खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी के अनुसार बेस्ट बॉलर पॉलीटेक्निक कॉलेज के चन्द्रपाल सिंह झाला, बेट्समैन का खिताब नरेन्द्र एवं बेस्ट फील्डर का खिताब फैकल्टी ऑफ मैनजमेन्ट स्टडीज के अजयवीर सिंह ने प्राप्त किया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के मोहम्मद शाहरूख को दिया गया एवं प्रतियोगिता के सभी 16 मैचों के मैन ऑफ द मैच पेसिफिक विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज के खिलाड़ियों को दिये गये। पेसिफिक विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के खेल प्रभारी अभिनव शर्मा, डा. बी.के. चौधरी, डा. सीमा गुर्जर, राकेश पालीवाल, नवीन शर्मा, यशवन्त मेनारिया, रईस खान एवं ओमप्रकाश कल्याणी को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन मनोज कुमावत ने किया।