Udaipur. लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा 22 दिसंबर को अयोजित किये जाने वाले द्वितीय सामूहिक विवाह में समाज के लोगों को अधिकाधिक रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से सोसायटी के पदाधिकारियों ने कल संभाग के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
सोयायटी के सदर डॅा खलील अगवानी ने बताया कि सामूहिक विवाह के प्रचार के लिए समन्वयक हाजी मोहम्मद रफीक, सुश्री फराह शेख,सह समन्वयक श्रीमती शमीम बानू,अजीज मोहम्मद खिलजी,शाहरूख खान ने संभाग के देलवाड़ा, नाथद्वारा, कांकरोली, राजसमन्द, पोटला, कुंवारिया,गंगापुर,भीलवाड़ा,चित्तौड़,कपासन,फतहनगर,मावली सहित अनेक क्षेत्रों का दौरा कर समाज के लेागों को सामूहिक विवाह में भाग लेकर अपने बच्चों की शादी कराने हेतु प्रेरित किया।
रफीक मोहम्मद ने बताया कि पदाधिकारियों ने प्रत्येक मस्जिद,दरगाह,मोहल्लों में जा कर इज्तेमाई सम्मेलन के लाभ एवं बचत के बारें में बताया। उन्होनें बताया कि इस बार सोसायटी की ओर से शादी में वाटिका जैसी सुवधिाएंं एवं अन्य इन्तजाम किये जाऐंगे। फराह शेख ने महिलाओं को सोसायटी के कार्यो के बारें में बताया तथा आगामी 1 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में वोट डालने हेतु प्रेरित किया। उन्हेोनं महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलावें ताकि वे अपने घर का ही नहीं वरन् राष्ट्र का निर्माण कर सकें।
डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि इज्तेमाई सम्मेलन के प्रचार के लिए दूसरी टीम शीघ्र ही अन्य स्थानों पर भेजी जाएगी ताकि अधिकाधिक निर्धन लड़कियों की शादी इस सम्मेलन में करवायी जा सकें। सेसायटी की ओर से संस्थापक व समाजसेवी हाजी अब्दुल करीम दीवान बिलाली के मुस्लिम वेल फेयर डवलपमेन्ट सोसायटी को हज अदा करने पर उनका स्वागत किया गया।