Udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वमविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के पूर्व कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह विश्वकविद्यालय के प्रतापनगर स्थित सभागार में किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी संस्था की पूंजी है और इनका सम्मान कर हम अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे है। श्रमजीवी महाविद्यालय षिक्षा के गुणात्मक सुधार व कार्यक्रमों में अग्रणी है तथा यहां से अनेक प्रतिभा सम्पन्न छात्र निकले है जिन्होंने राष्ट्र व समाज की प्रतिष्ठा बढा़ई है।
इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह पंवार, प्रो. एन.के. पाण्ड्या, डॉ. तपन भादविया, डॉ. बसंत मेहता, डॉ. एस.एल. गुप्ता, डॉ. राजीव जैन, डॉ. एस.एस. चौधरी, डॉ. डी.सी. शर्मा, डॉ. एम.एस. बापना आदि का श्रीफल, शॉल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. एन.एस. राव, डॉ. अनिता शुक्ला, डॉ. सी.पी. अग्रवाल,डॉ. आर.बी..एस. वर्मा , डॉ. सुमन पामेचा, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. हरीष शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थिति थे। संचालन हीना खांन ने किया जबकि धन्यवाद रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाष शर्मा ने ज्ञापित किया।