चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, प्रचार हुआ हाइटेक
Udaipur. चुनाव प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है। फिर शुक्रवार व शनिवार को सिर्फ जनसंपर्क के अलावा प्रचार का हल्ला-गुल्ला ठंडा हो जाएगा। रविवार को मतदान होना है। गुरुवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक राज बब्ब र उदयपुर विधानसभा प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के समर्थन में रोड शो करेंगे।
हर प्रत्याशी मतदाता को रिझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। हाईटेक प्रचार की श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कांग्रेस के अशोक गहलोत मतदाताओं तक मोबाइल के जरिये सीधे पहुंचे हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी मोदी के आगे वसुंधरा को भूल चुके हैं। गुजरात में गत विधानसभा चुनाव के दौरान थ्री डी सिस्टम अपनाया गया था। इंटरनेट की दुनिया के जानकार उम्मीदवारों के समर्थक अपने-अपने तरीके से लोगों तक विचारों को पहुंचा रहे हैं। इसमें फेसबुक का इस्तेमाल बड़ी तादाद में लोग कर रहे हैं। इनमें भी भाजपा से जुड़े समर्थकों की तादाद अधिक है। वे वसुन्धरा को कम और नरेन्द्र मोदी को अधिक तवज्जो दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि राजस्थान में मोदी के आगे लोग वसुन्धरा का जादू भी भूल चुके हैं। फेसबुक पर उम्मीदवार भी जुड़े हैं। ये उम्मीदवार चाहे फेसबुक न भी जानते हों लेकिन इनके समर्थक इनके नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर इनकी बातों को जनता तक पहुंचा भी रहे हैं। फेसबुक के अलावा इन दिनों वॉट्सएप का भी जोर चल पड़ा है। एन्ड्राीइड फोन का उपयोग करने वाले अधिसंख्य लोग वॉट्सएप का उपयोग कर अपनी बात को आम आदमी तक पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत भी वॉइस कॉल के जरिए मतदाताओं से कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए विकास की बात कहते हुए वोट मांग रहे हैं। बुधवार को क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल पर गहलोत के वॉइस कॉल आए।
राज बब्बर का रोड शो आज
सिने अभिनेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राज बब्बर गुरुवार सुबह 10 बजे उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि रोड शो शास्त्री सर्कल से देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, मोती चौहट्टा, घण्टाघर, जगदीश चौक, भटियानी चौहट्टा होते हुए अमल के कांटे पर समाप्त होगा।