Udaipur. बीएन इंस्टींट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस की एम. फार्मा की छात्रा वंदना राठौड़ को आस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी की ओर से इंटरनेशनल पोस्ट ग्रेज्युएट रिसर्च स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। इस तीन वर्ष की स्कॉलरशिप के तहत उन्हें एक करोड़ बीस लाख रुपए मिलेंगे। यह जनवरी, 2014 से आरंभ होगी।
वंदना ने अपना डिसर्टेशन हैदराबाद के डॉ. रेड्डी इंस्टी्ट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज के डॉ. किरनम शेट्टी एवं डॉ. कोमल शर्मा के निर्देशन में पूरा किया। स्टूडेंट वेलफेयर के इंचार्ज डॉ. कमलसिंह राठौड़ ने बताया कि वंदना शुरू से ही अपनी पढाई के प्रति लगनशील रही। उन्होंने अपने पांच पत्र भी लिखे जिन्हें प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशन मिला। उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी भाग लेकर मेवाड़ का नाम बढ़ाया। बीएन इंस्टी्ट्यूट के प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंह ने वंदना को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।