सभा को संबोधित कर निकले राज बब्बर ने कहा, राजस्थान बना अग्रणी राज्य
Udaipur. अभिनेता एवं सांसद राज बब्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कई ऐसी कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है जिनसे राजस्थान की अलग पहचान बनी है। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा, जांच योजना एवं वृद्धावस्था पैंशन का खास तौर पर उल्लेख करते हुए उन्होने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। आज राजस्थान पिछडे राज्य से हटकर प्रगतिशील राज्यों में शामिल हो गया है और राजस्थान को इस मुकाम पर लाने का सारा श्रेय कांग्रेस को है।
वे गुरुवार को शहर विधानसभा से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के समर्थन में शास्त्री सर्किल चौराहे पर आमजनों को संबोधित कर रहे थे। पहले उनका रोड शो था लेकिन रोड शो की स्वीचकृति नहीं लेने के कारण उन्होंधने कुछ देर सिर्फ सभा को संबोधित किया और रवाना हो गए।
विपक्ष पर नकारात्मक राजनैतिक आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग पांच साल तक अपनी भूमिका का निर्वाह नही कर पाये वे अब राज्य सरकार पर मिथ्या आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। पांच साल पहले जो विश्वास आपने कांग्रेस पार्टी पर जताया, उस पर पार्टी खरी उतरी है। आपसे अनुरोध है कि राजस्थान की कमान पुनः कांग्रेस पार्टी के हाथों में देकर विकास की गति को आगे बढाएं। राज बब्बर के आमजन को संबोधित करने के पश्चात् उदयपुर शहर कांग्रेस प्रत्याक्षी दिनेश श्रीमाली ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शास्त्री सर्किल से देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, मोती चोहट्टा, घण्टाघर, कालाजी गोराजी, आरएमवी स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, रामचन्द्र मेनारिया, त्रिलोक पूर्बिया, गोपाल शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, शराफत खान, मुजीब सिद्धीकी, पूरण मेनारिया, जसवन्त सिंह टांक, चन्द्रसिंह कोठारी, नासिर खान, रोडीलाल खटीक, चंदा सुहालका, बतुल हबीब, अली कोसर, अंकिता वैश्य, डॉ. दीपक औदिच्य, जयप्रकाश निमावत, के. के. शर्मा, मोहम्मद अयूब, दिनेश दवे, रियाज भाई, गणेश डागलिया, दुर्गा नवल, डॉ. कल्याण सिंह राव, हरिश शर्मा, के.जी. मून्दडा, प्रमोद खाब्या, सुधीर जोशी, विनोद जैन, राजेश जैन, राहुल व्यास रशीद भाई आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।