Udaipur. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, डबोक में शुक्रवार को हुए रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्तदान किया गया। इससे पहले शिविर का उदघाटन कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने किया।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. निवेदता के सहयोग से आयोजित शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं एचओडी पैथोलोजी व ब्लड बैंक इन्चार्ज प्रो. डॉ. चन्द्रा माथुर ने बताया कि प्रतिवर्ष नौ हजार लीटर रक्त की आवश्यकता होती है जिसमें से मात्र 45 प्रतिशत ही डोनेशन से प्राप्त होता है। प्रो. माथुर ने अधिक से अधिक रक्तदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक एवं अधिष्टाता डॉ. अमिय गोस्वामी, प्राचार्य डॉ. राजन सूद, डॉ. नवरतन जटिया, डॉ. सतेन्द्र सिंह, डॉ. विवेक नायर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।