उद्योगों की हालत खराब, प्रदेश सहसंयोजक सचान ने कहा
Udaipur. भाजपा उद्योग प्रकोष्ठय के प्रदेश सह संयोजक धीरेन्द्र सिंह सचान ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों की दशा एवं दिशा दोनों ही बिगड़ गई हैं। उद्योगों को कभी बिजली की बढ़ती दरों तो कभी पेट्रोल की बढ़ती कीमत, पानी की किल्लत, पॉल्यूशन क्लीयरेन्स परमिशन ना मिलना, इंस्पेक्टर राज जैसी कई परेशानियों की वजह से उद्योग धन्धे चौपट हो गए हैं। इसलिए भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ ने चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का निर्णय किया है।
वे शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्हों्ने भाजपा को समर्थन देने की बात कहते हुए कहा कि ऐसे में भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ को पूरी उम्मीद हैं कि सत्ता में इस बार भाजपा की ही सरकार बनेगी और कांग्रेस शासन मे पिछले पांच सालों से उद्योगों एवं उद्यमियों को जिस तरह घाटे की व अन्य परेशानियों की मार को झेलना पड़ी है, उससे उबरने में सहायता मिलेगी। प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा को समर्थन देने के पीछे भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में उद्योग एवं खनिज को बढावा देने के लिए की गई लाभकारी घोषणाएं हैं।
सचान ने उद्योग प्रकोष्ठ एवं उद्यमियों की तरफ से चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का वादा करते हुए कहा कि कांगेस एवं भाजपा के घोषण प़त्र में व्यापार तथा खनिज के लिए की गई घोषणओं की तुलना की जाये तो कांग्रेस ने जहां नए उद्योग पर तीन साल कर मुक्ति का प्रावधान, जयपुर में रत्न आभूषण केन्द्र, रिफाईनरी को प्रोत्साहन व मजदूर कल्याण कोष की स्थापना की घोषण की हैं वही भाजपा ने उद्योगो व उद्यमियों की छोटी-बडी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को दो लाख का बीमा, उद्यमी को क्रेडिट कार्ड, माइनिंग को उद्योग का दर्जा, रिहायशी भूमि पर बने होटलों का नियमन, हस्त शिल्प निदेशालय की स्थापना, बाडमेर नागौर के निकट बंदरगाह को विकसित करना यह सभी घोषणएं उद्योगों के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेगी साथ ही भाजपा द्वारा 24 घण्टे बिजली देने की घोषण से उद्यमियों एवं उद्योगो को काफी लाभ मिलेगा। वार्ता में उद्योग प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी विजय गोधा, जिलाध्यक्ष अनिल कटारिया एवं उद्योग प्रकोष्ठ के सदस्य व युवा उद्यमी उपस्थित थे।