छह के लिये शनिवार को होंगे रवाना
Udaipur. विधानसभा आम चुनाव के लिये एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिये गुरूवार को रेलवे ट्रेनिंग स्कूल से झाडो़ल एवं राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय से सलूम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दल प्रस्थान कर गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि रवानगी स्थल पर मतदान दलों को ईवीएम, मतदाता सूची, वाहन, पीओएल के कूपन आदि चुनाव सामग्री वितरित की गई। इसके लिये मतदान केन्द्रों संख्यावार अलग-अलग काउण्टर स्थापित किये गये। उल्लेखनीय है कि झाडो़ल विधानसभा में 259 एवं सलूम्बर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 270 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
छह के लिये शनिवार को : एक दिसम्बर से होने वाले मतदान के लिए उदयपुर जिले की छह विधानसभाओं के लिए ईवीएम एवं मतदान सामग्री लेकर दल 30 नवम्बर को सुबह 8 बजे गोगुन्दा व वल्लभनगर तथा प्रात: 11 बजे मावली एवं उदयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दल रेलवे ट्रेनिंग स्कूल से तथा इसी दिन प्रात: 8 बजे खेरवाडा़ एवं सुबह 11 बजे उदयपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दल राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड से रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान कार्मिक सुबह 8 बजे रवानगी स्थल पर उपस्थिति देंगे। ऐसी स्थिति में दूरदराज से आने वाले कार्मिक अगर पूर्व संध्या को मुख्यालय पर उपस्थित होना चाहे उनके ठहराव के लिए उदयपुर शहर में आवास की व्यवस्था की गई है। ठहराव के लिए आरक्षित आवासीय स्थलों में किसान भवन, चम्पालाल धर्मशाला, एग्रीकल्चर गेस्ट हाउस, पंचवटी सामुदायिक भवन, सुखाडि़या गेस्ट हाउस, विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोक नगर, झूलेलाल भवन (शक्तिनगर), सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल एव जैन धर्मशाला, हाथीपोल स्थल निर्धारित किए गए हैं।