Udaipur. मल्हार संगीत सरिता संस्था द्वारा कल रात को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में संगीतमय कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमें सदस्यों ने विभिन्न फिल्मों के गीतों को अपना सुरीला स्वर देकर माहौल को संगीतमय बना दिया।
ख्यातिप्राप्त संगीतज्ञ फैय्याज खान के निर्देशन में तबले पर अशेाक राव की संगत ने आशीष छाबड़ा द्वारा गाये गीत ‘किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है..’, अजय अग्रवाल द्वारा गाये गीत ‘सुहानी रात ढ़ल चुकी, न जाने कब आओगे..’, सुरजीत छाबड़ा ने ‘धागे तोड़ लाऊं चांदनी से लूट कर..’, प्रिया छाबड़ा ने ‘हमको दुश्मन की निगाहों में न देखा कीजे..’, रूपल कोठारी ने ‘एक राधा, एक मीरां..’, हिमानी सोनी ने ‘संवार लूं, संवार लूं..’, बीना चंद्रायण ‘रोज-रोज डाली-डाली, कह लिख..’, भगवत खिमेसरा ने ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे..’, डॅा. टी. के. भण्डारी ने ‘ लागा चुनरी में दाग..’, सुषमा जोशी ने ‘ए री न जाने दूंगी..’ को अपना स्वर देकर सभी को आनंदित कर दिया।
आशीष छाबड़ा ने बताया कि संस्था का मुख्य उ्देश्य गायकों को संगीतज्ञों के निर्देशन में शास्त्रीय संगीत शिक्षा दिलाना प्रतिभाओं को निखारना है। संस्था में सिर्फ भारतीय वाद्य यंत्रों हारमोनियम, तबला आदि का उपयोग किया जाता है।