आउटगोइंग कॉल 24 घण्टे से बंद
उदयपुर। बीएसएनएल मोबाइल धारक उपभोक्ता काफी परेशान हैं। यकायक उनकी आउटगोइंग बंद हो गई। सुबह तक सब कुछ ठीक था लेकिन कुछ देर बाद इनकमिंग तो आती रही लेकिन आउटगोइंग कॉल्स बंद हो गई।
हर कोई उपभोक्ताै एक दूसरे से पूछता रहा कि बीएसएनएल की लाइनें तो ठीक है, फिर क्याक हुआ। फोन लगाने पर 5 से 10 सेकण्ड बाद डिस्कनेक्ट का संदेश स्क्रीन पर आने लगा। इससे सभी उपभोक्ताओं के आवश्यक कार्य एवं व्यापार आदि बाधित रहे। निजी कंपनियों के मोबाइल चालू रहे जिससे भी उपभोक्तााओं में रोष छा गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने इसकी शिकायत केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट को फैक्स से ज्ञापन भेजकर दर्ज कराई। बताया गया कि चंडीगढ़ से ही सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या आई।