उदयपुर। उदयपुर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिये वरिष्ठ अधिवक्ता शान्तिलाल पामेचा ने कई अपने साथियों व समर्थकों के साथ अध्यक्ष पर के लिये अपना नांमाकन दाखिल किया। उल्लेसखनीय है कि बार एसोसिएशन के चुनाव 22 दिसंबर को होंगे।
अधिवक्ता पामेचा के नामांकन को उदयपुर संभागीय बार एसोसिएशन के संयोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश नंदवाना एंव पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड ने बतौर प्रस्तावक व समर्थक के रूप में प्रस्तावित किया है। इस अवसर पर नांमाकन करते वक्त उम्मीदवार शान्तिलाल पामेचा के साथ अधिवक्ता गणेशलाल डांगी, खेमराज डांगी, भगवान लाल पालीवाल, जितेन्द्र सिंह लिखारी, प्रकाश शर्मा, हरिवल्लभ अजमेरा समेत कई युवा अधिवक्ता साथ थे।