उदयपुर। उदयपुर जिले में विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के बेहतर क्रियान्वयन एवं श्रेष्ठ मतदान प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित करने के लिए चार रिटर्निंग अधिकारियों को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिलेभर में मतदान प्रतिशत ब$ढाने के उद्देश्य से चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के बेहतरीन संचालन एवं 10 फीसदी अधिक मतदान की उपलब्धि अर्जित करने के लिए यह पुरस्कार संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को दिये जायेंगे।
उदयपुर जिले में पुरस्कृत होने वाले रिटर्निंग अधिकारियों में श्रीमती कीर्ति राठौ$ड (झा$डोल) 80.57 फीसदी मतदान के लिए, घनश्याम शर्मा (मावली) को 76.99 फीसदी मतदान के लिए, अभिमन्यु कुमार (उदयपुर ग्रामीण) को 73.61 फीसदी मतदान के लिए तथा मोहम्मद यासीन पठान (उदयपुर) को 68.04 फीसदी मतदान की उपलब्धि के लिए चुना गया है। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2008 में आयोजित विधानसभा चुनाव के मुकाबले 10 प्रतिशत या अधिक मतदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।