रेती खनन पर पाबंदी हटने तक
उदयपुर। करीब डेढ़ माह से विभिन्न जिलों में रेती खनन पर लगी पाबंदी के हटने तक राज्य सरकार एवं प्रशासन से मजदूरों के जीवनयापन की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर बिल्डिंग वर्कर्स मजदूर एकता यूनियन की तरफ से बुधवार को रैली निकालकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया।
यूनियन के अध्यक्ष मुनव्वर खां ने बताया कि उदयपुर शहर के आसपास के गांवों से हजारों मजदूर शहर में किराया खर्च करके मजदूरी की तलाश में आते हैं, लेकिन 90 प्रतिशत मजदूरों को काम नहीं मिलने से उन्हें वापस लौटना पड़ता है। मुनव्वर खां ने बताया कि राज्य सरकार की लापरवाही से रेती खनन पर रोक लगी है, जिससे मजदूरों के भूखों मरने की नौबत आ गई है और उन पर कर्जा भी हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व प्रशासन की इन हालात में उदासीनता से घर-घर में त्राहि-त्राहि मची हुई है। समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो स्थिति विस्फोटक होगी। खां ने बताया कि मजदूरों के जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के बाद सभा हुई जिसे माकपा जिला सचिव बी.एल.सिंघवी, सीटू जिलाध्यक्ष पी.एल.श्रीमाली, मजदूर नेता मोहनलाल खोखावत, माकपा पार्षद राजेश सिंघवी आदि नेता सम्बोधित करेंगे।