मीरा कन्या महाविद्यालय में होगी रविवार को मतगणना
कड़ी चौकसी में ईवीएम
उदयपुर। विधानसभा चुनाव के तहत उदयपुर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य रविवार को ठीक 8 बजे राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में शुरू होगा। 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य के लिए अलग-अलग कमरे निर्धारित किये गये हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि इस बार मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के 16 एवं आठों विधानसभाओं के लिए 92 टेबल्स लगाए गए हैं। महाविद्यालय के भूतल पर झाड़ोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण एवं मावली विधानसभा क्षेत्र तथा महाविद्यालय के प्रथम तल पर गोगुन्दा, उदयपुर, वल्लभनगर एवं सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए कक्ष निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गोगुन्दा विधानसभा के मतों की गणना महाविद्यालय के कमरा संख्या 135 में की जायेगी। इस कक्ष में 14 टेबल लगाये गये है। झाड़ोल क्षेत्रा की मतगणना कमरा संख्या 5 में 14 टेबल्स पर होगी। इसी तरह खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्रा की मतगणना कमरा संख्या 16 पर 16 टेबल्स पर होगी।
उन्होंने बताया कि उदयपुर ग्रामीण विधानसभा की मतगणना कमरा संख्या 22 में 14 टेबल्स पर, उदयपुर की मतगणना कमरा संख्या 133 में 14 टेबल्स पर, मावली क्षेत्रा की मतगणना कमरा संख्या 7 में 12 टेबल्स पर, वल्लभनगर क्षेत्रा की गणना कमरा संख्या 116 में 12 टेबल्स तथा सलुम्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा की मतगणना का कार्य कमरा संख्या 108 में 14 टेबल्स किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा महाविद्यालय में मीडिया कक्ष के साथ ही पर्यवेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, पुलिस, एनआईसी आदि के कक्ष भी स्थापित किये गये हैं।
कड़ी चौकसी में ईवीएम : मीरा कन्या महाविद्यालय में सभी विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम को अलग-अलग कमरों में संग्रहीत किया गया है। 24 घण्टे सशस्त्रा बल के कड़े पहरे में ईवीएम को सुरक्षित रखा जा रहा है। साथ ही पूरे महाविद्यालय परिसर को कड़े सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना ठीक 8 बजे शुरू होगी। पोस्टल बेलेट की मतगणना भी इसी दिन होगी।