उदयपुर। चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर शुक्रवार दोपहर शीशम घाटी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार दोपहर तेज गति से आ रहे ट्रोला अनियंत्रित हो डिवाइडर फांदता हुआ विदेशी पर्यटकों को ले जारी कार से जा भिड़ा। हादसे में आस्ट्रेलियाई दंपती की मौत हो गई। वे दिल्ली जाने के लिए महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जा रहे थे। उनकी मौत की सूचना आस्ट्रेलिया दूतावास को दी गई है।
डबोक थाना क्षेत्र में सिसवी नाथद्वारा निवासी सुरेश (38) पुत्र शंकरलाल पुरोहित इनोवा टैक्सी से लेकपैलेस होटल से आस्ट्रेलियाई पर्यटक जेम्स ग्रांट ग्रिगोरी (69) और उसकी पत्नी मैरी ग्रांट पेटिसिया (68) को लेकर महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा था। इन दोनों पर्यटकों को उदयपुर से दिल्ली जाना था। दोपहर करीब ढाई बजे हवाई अड्डे की जाते समय शीशम घाटी में चित्तौडग़ढ़ की तरफ से तेज गति से आ रहेे ट्रोले का चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा तथा डिवाइडर फांदता हुआ पेट्रोल पंप के सामने विदेशी पर्यटकों को ले जा रही टैक्सी पर जा गिरा। दुर्घटना के बाद ट्रोले के दो टुकड़े हो गए और दोनेां वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर डबोक थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। उससे पहले ही पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने टैक्सी से दोनेां विदेशी पर्यटकों को घायलावस्था में निकालकर समीपस्थ स्थित मां गायत्री हॉस्पिटल भेज दिया। दोनों पर्यटकों की उपचार के दौरान शाम को मृत्यु हो गई। इस पर दोनों शवों को वहां से एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। इनसे मिले पासपोर्ट के आधार पर आस्टेलियाई दूतावास को सूचना दी गई, जहां से परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। जबकि घायल कार चालक का उपचार जारी है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दुर्घटना से शीशम घाटी के रिलायंस पेट्रोल पंप वाला एकतरफा मार्ग जाम हो गया। मौके पर दो क्रेनों को बुलाकर सडक़ से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया। इस प्रक्रिया के दौरान डेढ़ घंटे तक एकतरफा यातायात चलता रहा। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने ले जाया गया। डबोक थाना पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ टेकरी निवासी राजेश पुत्र नारायण सेन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया था।