खाते सीज होने के कारण चेक बाउंस
उदयपुर। दुर्गानर्सरी रोड स्थित भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा विभिन्न स्कीमों में निवेश करने वाले निवेशकों को दिए एक हजार से ज्यादा बैंक ने पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण बाउंस हो गए हैं। इसके बाद से ही निवेशकों में भारी हडक़ंप मचा हुआ है। कई निवेशक गुरुवार को अपनी जमा पूंजी निकालने भविष्य क्रेडिट के दफ्तर पहुंचे।
बताया गया कि निवेशकों को भविष्य क्रेडिट के दफ्तरों से टरकाया जा रहा था लेकिन निवेशकों के पैसों की मांग करने पर उन्हें भविष्य की ओर से चेक दे दिए गए थे। निवेशकों ने इन चेकों को बैंक में डाला तो पर्याप्त राशि के अभाव में चेक बाउंस हो गए और बैंक से लौटा दिए गए। बताया गया कि अभी तक एक हजार से अधिक निवेशकों के चेक बाउंस हो चुके हैं।
इधर, भविष्य के्रेडिट के कर्मचारी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर लागू स्कीमों में फायदा को देखते हुए सोसायटी ने उत्तरप्रदेश में भी अपनी शाखाएं खोली थी लेकिन निवेश के तरीकों को लेकर शिकायत के बाद उनके बरेली स्थित कार्यालय को सीज कर उनके खाते भी सीज कर दिए गए थे। इससे सोसायटी की जमा राशि निवेशकों को नहीं दी जा सकी।
सोसायटी के कोषाध्यसक्ष अरविंद मेहता ने बताया कि बरेली से सोसायटी के खाते सीज कर दिए जाने के कारण निवेशकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है। जल्दर ही खाते खुल जाएंगे और निवेशकों को भी जल्दभ ही भुगतान हो जाएगा। फंड्स नहीं होने के कारण चेक बाउंस नहीं हो रहे हैं बल्कि खाते सीज होने के कारण हो रहे हैं।