उदयपुर। सर्दी बढ़ने के साथ गांवों में ऊनी वस्त्र व पौष्टिक आहार वितरण आरंभ हो गया है। निजी संस्थानों यथा रोटरी, लायंस क्लब सहित अन्य स्वायंसेवी संगठनों की ओर से प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं।
ऐसे ही एक संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सराड़ा तहसील के गोज्या व नयागुड़ा गांव में कम्बल, पुराने वस्त्र व बिस्किट के पैकेट वितरित किये गए। गिर्वा के फांदा, बीडा, पोपल्टी व कमली गांवों के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर तथा बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए।