रोटरी मेले के दूसरे दिन रोटरी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता
उदयपुर। रोटरी क्लब एवं रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोटरी मेला आज बी.एन.कॉलेज के मैदान पर शुरू हुआ। मेले के दूसरे दिन आज नि:शुल्क रोटरी बम्पर हाऊजी, रोटरी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता तथा रोटरी डांस-उदयपुर डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। कल रविवार को अंतिम दिन रोटरी मेले का रेफल टिकिट पर रात्रि 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा रेफल ड्रा निकाला जाएगा।
क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि डी.पी.धाकड़ के संयोजन में आयोजित नि:शुल्क रोटरी हाऊजी में 12 वर्ष से अधिक उम्र के 500 लोगों ने भाग लिया। तत्पश्चात रोटरी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता रखी आयोजित की गई जिसमें 50 नन्हे-मुन्हे बच्चे विभिन्न रूपों में स्वांग कर जनता का दिल कभी गुदगुदाया तो कभी रोमांचित किया। ङ्क्षकजल शाह जहंा गुजराती गर्ल बनी,वहीं टीना चपलोत राजस्थानी। संजय चपलेात दूल्हा तो धिनी जैन जैन संत। फैन्सी ड्रेस में 36 बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर सभी को रोमंाचित कर दिया। दूसरे दिन के अंतिम कार्यक्रम के रूप में रोटरी डांस-उदयपुर डांस का आयोजन किया गया है जिसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के 25 डांसर्स में से भुवतेश सोनी ने लुंगी डांस,तिथि मदान ने ढोल बाजे-ढोल बाजे गीत पर,राहुल राव ने नीचे फूलों की दुकान ऊपर गौरी का मकान,खूशबू आचार्य ने केसरिया बालम आवो नी पधारों म्हारें देस गीत पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियंा देकर उपस्थित दर्शकों की सभी की दाद लूटी। सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से डांस का जलवा दिखाकर सभी दिलों में तरंगों को छेड़ दिया।
कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि कल अंतिम दिन रविवार को दोपहर 2 बजे रोटरी चित्रकला प्रतियोगिता रखी गयी जिसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक के लगभग 1000 बच्चे अपने सपनों की दुनिया को रंगों से सजायेंगे। रंग बच्चों को लाने होंगे जबकि ड्र्राइंगशीट एवं विषय मेला स्थल पर ही पर दिया जायेगा। सायं 3 बजे रोटरी बम्पर हाऊजी (नि:शुल्क) रखी गयी है जिसमें 12 साल से ज्यादा उम्र के 700 लोग भाग ले सकते है। तीनों दिन बम्पर हाऊजी के 150 पुरस्कार, टिकिट एवं पेन मेला ग्राउण्ड पर सायं 3 बजे नि:शुल्क दिये जायेंगे। सायं 4 बजे रोटरी फिल्मी डांस हंगामा होगा जिसमें उदयपुर के 20 डांस गु्रप्स अपनी धमाकेदार प्रस्तुति के साथ आपके दिल में जोश और जुनुन पैदा करेंगें। मेलार्थियों ने मेले के दूसरें दिन मेले में लगी विभिन्न खाद्य सामग्री का रसास्वादन किया तथा वहां गली वाणिज्यिक स्टॉलों पर लगे उत्पादों की जानकारी ली। दूसरे दिन हजारों लोगों ने भाग लेकर मेले का जमकर लुत्फ उठाया।