आचार्य श्री तुलसी वरिष्ठ नागरिक संस्थान की द्वितीय कार्यशाला
उदयपुर। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव सक्सेना ने कहा कि 60 वर्ष की उम्र से अधिक के नागरिकों के लिए छोटे-बड़े असामान्य बदलाव होना स्वाभाविक है। ऐसे असामान्य बदलाव को टालें नहीं बल्कि अपने चिकित्सक से परामर्श लें। सर्दी के मौसम में सुबह जल्दी वॉक नहीं करें।
वे आचार्य तुलसी वरिष्ठ नागरिक संस्थान की ओर से तेरापंथ भवन में रविवार को आयोजित द्वितीय कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में विशेषकर सुबह ज्यादा जल्दी वॉक नहीं करें। रक्त संचार, श्वास हृदय, अस्थमा सम्बन्धित रोग के लिए ज्यादा जल्दी वॉकिंग नुकसानदेह हो सकती है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
अध्यक्षता करते हुए भंवर सेठ ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के प्रकाश पुंज के रूप में हैं। एक अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। भारत में करीब 12 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि सवाईलाल पोखरना ने कहा कि एक दूसरे को साथ लेकर चलने से काफी समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने महासभा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आचार्य तुलसी मानव मात्र की बात करते थे। आचार्य तुलसी के लिए मानव पहले इंसान, फिर हिन्दू या मुसलमान था।
शब्दों से स्वागत करते हुए सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने कहा कि आचार्य तुलसी ऐसे महामानव थे जिनके क्रांतिकारी विचारों ने तेरापंथ धर्मसंघ को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी। शताब्दी वर्ष के मुख्य कार्यक्रमों की जंानकारी देते हुए फत्तावत ने समाजजनों का आभार जताया कि समाज को आगे बढ़ाने में तन, मन और धन से सहयोग अब तक मिलता रहा है और विश्वास जताया कि आगे भी मिलता रहेगा। आरंभ में सामूहिक नमस्कार महामंत्र का जाप किया गया। मंगलाचरण अम्बालाल चपलोत ने किया। स्वागत गीत शशि चह्वाण एवं सरिता कोठारी ने प्रस्तुत किया। इस दौरान ज्योति केन्द्र प्रयोग, प्रेक्षाध्यान प्रयोग एवं महाप्राण ध्वनि का प्रयोग संगीता पोरवाल ने कराया। अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहना, माल्यार्पण कर उपरणा ओढ़ा साहित्य भेंटकर किया गया। अंत में आभार मोखमसिंह कोठारी ने व्यक्त किया। संचालन सभा के मंत्री अर्जुन खोखावत ने किया। फत्तावत ने बताया कि आगामी तीसरी कार्यशाला 12 जनवरी, 2014 को होगी।