उदयपुर। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के कॉलेज ऑफ एलिस एंड पीटर टेन के छात्र-छात्राओं ने अपने शैक्षणिक टूर के तहत उदयपुर के आईआईएम का दौरा किया और यहां नागरिकता के बारे में अपने ज्ञान को बढ़ाया। छात्रों के साथ बातचीत करने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
आईआईएमयू के छात्रों के साथ ये दो दिन के उदयपुर साइट सीन ट्रूप पर गए जहां आपस में बातचीत का मौका मिला। छात्रों ने भारत की शिक्षा प्रणाली, सांस्कृतिक दो देशों की संस्कृति, भेद और विविधता के साथ दोनों देशों के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। इन्होंने होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। भारतीय परिवारों में विवाह रीति-रिवाज, पारिवारिक नैतिकता, दुनिया के सबसे बडे़ लोकतंत्र की विश्व पटल पर महत्ता बताई। साथ ही नौकरी छोड़कर भारत में एमबीए करने के अवसरों के बारे में भी बताया। दोनों देशों के छात्रों में चर्चाएं बहुत आकर्षक और दिलचस्प रहीं। विचारों के विभिन्न बिंदु साझा किए गए। एनयूएस के छात्रों के लिए यह गतिविधि वैश्विक विसर्जन कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है। आईआईएमयू के छात्रों के लिए यह एक बहुत अच्छा अनुभव रहा। सिंगापुर की शिक्षा व्यवस्थां को समझा और उसके व्यक्तिगत प्रभावों को जाना।