उदयपुर। श्रमण संघीय गुरुदेव अम्बालाल की 88 वीं दीक्षा जयन्ती एवं श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि ‘कुमुद’ की 76 वीं जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में शुक्रवार से यहां के अम्बेश पावनधाम संस्थान परिसर में दस दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शुरू होगा।
पावनधाम अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा ने बताया कि भटेवर की धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति एवं पावनधाम संस्थान के साझे में 29 दिसम्बर तक चलने वाले शिविर में विशेषकर पाइल्स (मस्सा) के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके अलावा भी महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया का आयुर्वेद पद्धति से उपचार होगा। नियमित रूप से जांच,परामर्श एवं दवा वितरण होगा। उदर रोग, श्वांस कास, एसीडिटी, जोइंटपेन, डायबिटीज समेत विभिन्न रोगों का उपचार भी किया जाएगा। भर्ती रहने वाले रोगियों के लिए आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। शिविर में दक्ष वैद्य सेवाएं देंगे। उद्घाटन पर बहन उगमवती आदि ठाणा का सानिध्य प्राप्त होगा।