कर्मचारी को बर्खास्त करने की मांग
उदयपुर। पेशकार और अधिवक्ता के बीच पेशी की आगामी तारीख को लेकर न्यायालय परिसर में गुरुवार को विवाद हुआ और मारपीट हो गई। बाद में पेशकार के खिलाफ अधिवक्ता ने भूपालपुरा थाने में मामला भी दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता दीपक बया एसीजेएम 2 दक्षिण में एनआई एक्टत के एक मामले में पेशी की अगली तारीख लेने गया था। लंच होने के कारण पेशकार बंशीलाल शर्मा न्यायालय में ही मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद ने तूल पकड़ लिया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों हाथापाई तक आ गए। बार एसोसिएशन के चुनाव के कारण काफी अधिवक्ता़ परिसर में ही थे और बातचीत कर रहे थे। पता चलने पर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और विरोध किया। अधिवक्ताकओं ने नारेबाजी भी की। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सहयोग से समझाईश की गई। फिर अधिवक्ता ने मामला दर्ज कराया।
उदयपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एंव बार एसोसिशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शान्तिलाल पामेचा, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश नन्दवाना, पूर्व अध्यक्ष शंभु सिंह राठौड़, नरपत सिंह चुण्डावत, पूर्व उपाध्यक्ष विवेक व्यास, गजेन्द्र सिंह सौलंकी, जितेन्द्र लिखारी, पूर्व महासचिव रामकृपा शर्मा, महेन्द्र नागदा, देवीलाल गुर्जर, प्रेम सिंह पंवार ने जिला एंव सत्र न्यायाधीश रामचन्द्र झाला को घटना की जानकारी देते हुये कहा कि कोई जब अधिवक्ता कोर्ट में पैरवी करने जाता है, तब वह आफिसर ऑफ दी कोर्ट होता है, ऐसे में उनके साथ इस तरह की घटना का कारित होना असहनीय है । सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने इस सम्बंध में जिला न्यायाधीश से दोषी न्यायिक कर्मचारी को अविलम्ब बर्खास्त करने की मांग की है। जिला न्यायाघीश ने उदयपुर आते ही न्यायिक कर्मचारी को अविलम्ब बर्खास्त करने का आश्वासन दिया।