बर्खास्तगी से निलंबन की मांग पर आए अधिवक्ता
उदयपुर। एसीजेएम न्यांयालय के रीडर बंशीलाल शर्मा के साथ वकील दीपक बया की मारपीट को लेकर पहले बर्खास्तगी की मांग करने वाले अधिवक्ता अब उनके निलम्बन की मांग पर आ गए हैं। इस संबंध में सोमवार को बार सभागार में बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से रीडर शर्मा को के निलम्बित नहीं होने तक न्यांयिक कार्रवाई का बहिष्कांर करने का निर्णय किया गया। बार एसोसिएशन के पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, राजस्थान बार कौंसिल के सदस्य रतन सिंह राव, पूर्व अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पुरोहित व वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रकिरण शाकद्विपी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल का गठन किया गया जिन्होंने उक्त घटना के संबंध में जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय से मुलाकात कर बार की साधारण सभा के निर्णय की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की जिस पर जिला न्यायाधीश द्वारा सहानुभुतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष भरत कुमार वैष्णव, कार्यवाहक महासचिव अंकुर टांक, पूर्व अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पुरोहित, मेवाड वागड हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के जिला संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबड़ा, अधिवक्ता सन्त लाल अग्रवाल, सुखराम डिडेल, मुकेश लोढा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।