फतहनगर. कृषि मण्डी के समीप बिजली पावर हाउस के सामने सफाई कर्मचारियों द्वारा डाली जाने वाली गन्दगी से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। क्षेत्रवासी हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि नगर की गन्दगी पावर हाउस के सामने एकत्र की जाती है जो सडक़ पर आ जाती है।
इतना ही नहीं हवा के साथ गन्दगी से अटी पड़ी पॉलीथिन उड़ कर दुकानों तक पहुंच जाती है। गन्दगी के ढेर से उठने वाली बदबू से भी लोग परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने नगर से लाई जाने वाली गन्दगी को अन्यत्र डालने की मांग की है। गन्दगी का आलम यहीं हो ऐसा नहीं है। वार्ड 14 में भी बस्ती के बीच सडक़ पर गन्दगी पड़ी रहती है। यहां के हालात तो बद से भी बदत्तर हैं। इस क्षेत्र के लोग तो वर्षों से कचरा नगर से बाहर डालने की मांग कर रहे हैं लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बताया गया कि कचरा हवा के साथ उड़ता हुआ घरों में चूल्हे चौकों तक पहुंच जाता है। कचरे से उठने वाली बदबू से तो लोग पहले से ही परेशान हैं। यहां कचरा सडक़ पर पसरा रहता है जिससे राहगीरों को भी परेशानी होती है। इसके अलावा प्रताप चौराहे के समीप रेलवे लाइन के पास डाले जाने वाले कचरे से क्षेत्रवासी परेशान हैं। लोगों ने कचरा निस्तारण की मांग की है।
कृषि मण्डी के समीप पावर हाउस के सामने सडक़ किनारे पड़ा कचरा एवं गन्दगी। राहुल चावड़ा