गिरिजा का नागरिक अभिनन्दन,
ठिठुरन के बावजूद उमड़े नगरवासी
फतहनगर. बहुप्रतीक्षित उदयपुर-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन का आखिरकार मंगलवार रात्रि फतहनगर स्टेगशन पर ठहराव शुरू हो हुआ। इस अवसर पर नगर कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी उमड़े। ठिठुरन के बावजूद बड़ी तादाद में लोग इस ऐतिहासिक पल को नजरों से देखने के लिए स्टेशन पर एकत्र हुए।
रात्रि 9.30 बजे समारोह हुआ। समारोह में नगर कांग्रेस एवं नगरवासियों द्वारा इस ट्रेन का ठहराव करवाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करने पर केन्द्रीय शहरी एवं आवास मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास का नागरिक अभिनन्दन किया गया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोपीलाल अग्रवाल ने डॉ. व्यास का शॉल एवं माला से स्वागत किया। इसके अलावा जन जागरण मंच के अध्यक्ष अमित बंसल, संरक्षक चेतनप्रकाश खाब्या।, अजय मोर तथा अन्य लोगों ने भी गिरिजा का स्वागत किया। गिरिजा ने ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों का भी माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. व्यास ने कहा कि नगरवासियों की जागरूकता के कारण ही यह काम संभव हो पाया है। बार-बार इस मांग को मेरे ध्यान में लाया गया इसके लिए नगर कांग्रेस कमेटी, जन जागरण विकास मंच एवं नगरवासी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए उसके पीछे पडऩा पड़ता है और इस मामले में भी यही हुआ। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपीलाल अग्रवाल ने व्यास को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें वर्तमान प्लेटफार्म को ऊंचा उठाने,कच्चे प्लेटफार्म को पक्काज बनवाने,जयपुर-उदयपुर होली डे एक्सकप्रेस का ठहराव करवाने, उदयपुर-इन्दौर एवं उदयपुर-बांद्रा में 6-6 सीटों का आरक्षण करवाने, अण्डरब्रिज का काम स्वीकृत करवाने आदि की मांग की गई। व्यास ने प्लेटफार्म एवं अण्डरब्रिज का काम सर्वाधिक प्राथमिकता से करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि एक पखवाड़े में अण्डरब्रिज के काम का टेंडर हो जाएगा। रेलवे के जीएम ने ज्ञापन लेकर मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
नागरिक अभिनंदन समारोह को पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व पार्षद हुक्मी चंद पहाडिय़ा, मनोहरलाल त्रिपाठी, महेश पालीवाल, मो. इब्राहिम मंसुरी, सत्यनारायण अग्रवाल, गोपजी व्यास आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह के ठीक बाद में 10 बजकर 34 मिनट पर प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंची जिसे गिरिजा व्यास ने हरी झण्डी दिखाकर बांद्रा के लिए रवाना किया। रेलवे के गार्ड का भी सरोपे से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष हमीदा बानु मंसुरी, गफ्फार मोहम्मद, सेफुद्दीन बोहरा, मदनलाल प्रजापत, विरेन्द्रसिंह रोजी, नगर कांग्रेस के महासचिव शैलेष पालीवाल, पार्षद नारायणलाल मोर, यूथ अध्यक्ष ओमप्रकाश बारबर, लोकसभा उपाध्यक्ष लवकुमार पुरोहित समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से पहले लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार भी किया।