सनवाड़ अस्पताल में धर्मशाला का शिलान्याास
फतहनगर. विधायक दलीचंद डांगी ने गुरूवार को फतहनगर का दौरा किया तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। पालिका प्रांगण में नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष गोकलचन्द भील ने की।
मावली प्रधान सुशील ओस्तवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष शंकरलाल पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोहरलाल चपलोत, सुनिल डांगी, अशोक मीणा, परसराम सोनी, नेता प्रति पक्ष गणपतलाल स्वर्णकार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर सभी का साफा, उपरना एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। चपलोत ने क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि वे विधायक के साथ मिलकर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को अंजाम देने का प्रयास करेंगे तथा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान अधूरी रह गई योजनाओं को पूरा करवाऐंगे। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे अभी नए हैं, लेकिन जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मैं कुछ गलत कर रहा हूं तो कहने में कोई संकोच नहीं करें। धन्यवाद अधिशासी अधिकारी गोविन्द माली ने दिया।
पालिका में आने से पहले ही कांग्रेस के मनोनीत पार्षद सत्यनारायण अग्रवाल, विरेन्द्रसिंह रोजी, मोहनलाल जीनगर व राजेश गर्ग ने इस्तीफा अधिशासी अधिकारी को सौंप दिया तथा पालिका से निकल गए। पालिका में कांग्रेस के अधिसंख्य पार्षदों ने विधायक के स्वागत कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी जबकि कांग्रेस के मगनलाल प्रजापत, मधु सोनी, सज्जन कंवर आदि ने स्वागत कार्यक्रम में शिरकत की। पालिकाध्यक्ष ने भी अध्यक्षता की लेकिन बाद में कांग्रेस के अन्य पार्षदों ने फोन कर पालिकाध्यक्ष को समारोह से बाहर बुलवा लिया। कांग्रेस के पार्षद विधायक का सभागार में बैठकर इंतजार करते रहे। समारोह के बाद विधायक सभागार में पहुंचे जहां पर पार्षदों ने बारी-बारी से स्वागत किया। यहां बोर्ड की बैठक विधायक के सानिध्य में होनी थी लेकिन स्वागत कार्यक्रम के बाद यह नहीं हो सकी तथा विधायक अस्पताल के समीप सामुदायिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए निकल गए। अस्पताल परिसर में विधायक का मेडिकल स्टाफ द्वारा अभिनन्दन किया गया। यहां से विधायक ने भाजपा कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। शाम को सिद्ध हनुमान मंदिर पर स्वागत समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन किया गया। शिवसेना की ओर से भी विधायक का अभिनन्दन किया गया। शिवसेना के संगठन प्रमुख नरेशचन्द्र खींची, तहसील प्रमुख रमेश वैष्णव, नगर प्रमुख पूरणपुरी गोस्वामी आदि ने सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। सदर सफी मोहम्मद के यहां अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री अबरार हुसैन के नेतृत्व में विधायक का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मुकेश पहाडिय़ा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शबीर भाटी, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भावेश गोयल, खेमराज मेनारिया, हेमेन्द्रसिंह, महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष हेमलता जैन, राजेश चपलोत, महेन्द्र बोकडिय़ा, ओम खत्री, राकेश मीणा समेत कई लोग थे।