उदयपुर। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह स्पष्टे किया है कि कोई भी बैंक पेन से लिखे नोट लेने से मना नहीं करेगा लेकिन ऐसे नोट तुरन्त जब्त कर लिए जाएंगे, जिन पर किसी राजनीतिक दल का नारा लिखा गया हो। कोई भी बैंक ऐसे नोट स्वीकार नहीं करेगा।
यूसीसीआई अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि कुछ दिनों से प्रचारित किया जा रहा है कि एक जनवरी से बैंक पेन से लिखे नोट स्वीकार नहीं करेगा। इस अफवाह के चलते कई व्यापारी और बैंक ग्राहकों से ऐसे नोट लेने से मना करने लगे थे। रूटीन व्यावसायिक लेन-देन और पार्टियों को भुगतान करने अथवा प्राप्त करने में आ रही दिक्कत के चलते कई उद्यमियों एवं व्यापारियों ने इस बारे में यूसीसीआई को अपनी नकद लेन-देन सम्बन्धी परेशानी से अवगत कराया था। यूसीसीआई द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक को पत्र भेजकर इस बारे में स्थिति स्पश्ट किये जाने का आग्रह किया था।
मानद महासचिव आशीष छाबडा़ ने बताया कि यूसीसीआई के प्रतिवेदन के प्रत्युत्तर में रिजर्व बैंक ने परिपत्र संख्या आरबीआई/2013-14/183 के डीसीएम (एनपीडी) संख्या 11/09.39.000/2013-14 का हवाला देते हुए उपरोक्त सन्दर्भ में स्थिति स्पष्टज की है। रिजर्व बैंक ने बताया कि आरबीआई द्वारा बैंक कर्मचारियों को करेंसी नोट्स को स्टेपल नहीं करने तथा उस पर पेन से नहीं लिखने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही ग्राहकों को भी बैंक द्वारा ऐसे नोट जारी नहीं करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।