मिराज मैजेस्टिक की बिजनेस मीट
उदयपुर। मिराज डवलपर्स लि. की ओर से भीलवाड़ा में तैयार मिराज मैजेस्टिक प्रोजेक्ट के लिए कल होटल रणबांका में एक ब्रोकर्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, बिजयनगर के 22 से अधिक ब्रोकर्स ने भाग लिया।
मिराज डवलपर्स के जनरल मेनेजर (सेल्स) गोपाल अग्रवाल ने मिराज मैजेस्टिक की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि कम्पनी द्वारा हर जगह गुणवत्तायुक्त निर्माण किया जाता रहा है। इनमें ईंट, सीमेन्ट, सरिया आदि का टेस्टिंग के बाद ही इन्हें निर्माण के लिए उपयोग में लाया जाता है।
अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए कम्पनी ने अपने यहां सरिया टेस्टिंग के लिए एक मशीन स्थापित कर रखी है जो किसी अन्य बिल्डर के यहां देखने को नहीं मिलती है। प्रोजेक्ट में उपयोग में ली जाने वाली लाल ईंटें नहीं होकर सीमेन्ट आदि मिक्सचर से तैयार गुणवत्तायुक्त ईटों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि मिराज इस प्रोजेक्ट को सम्बयद्ध तरीके से पूर्ण कर जनता को शीघ्र पजेशन देगा। मिराज डवलपर्स लि. ने इस प्रोजेक्ट में जनता के लिए क्लब, स्वीमिंग पूल, मिनी थियेटर गार्डन, मंदिर आदि सहित अनेक सुविधाएं दी जा रही है। जो किसी भी बिल्डर द्वारा इसमें से अधिकांश सुविधाएं नहीं दी जाती है।
मिराज मेजेस्टिक के मेनेजर भरत दाधीच ने बताया कि मिराज द्वारा उक्त प्रोजेक्ट में उपयोग में लायी जा रही सुविधाओं को ब्रोकर्स ने सराहा तथा इस प्रोजेक्ट को भीलवाड़ा में मील का पत्थर बताया। इस मीट में गुलाबपुरा के निखिल मालू, बिजयनगर के विकास चेार्डिया सहित भीलवाड़ा के रितेश अग्रवाल, केदार गगरानी, किशोर सोमानी, हनुमान पोखरना, भूपेश तिवारी सहित 22 ब्रोकर्स ने भाग लिया।