उदयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर द्वारा तृतीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रविवार दोपहर स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास ग्राम लकड़वास पर लगाया गया। इसमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र/छात्राध्यापिकाओं द्वारा 47 यूनिट रक्तदान किया गया।
80 छात्र/छात्राध्यापिकाओं के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किये जाने हेतु संकल्प किया गया। सीओ (स्काउट) एम आर वर्मा ने बताया कि मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र उदयनिवास पर स्काउट्स गाइड्स शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय शिक्षक प्रशिक्षक संस्थान के 235 छात्र/छात्राध्यापिकाएं स्काउटिंग गाइडिंग की विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। संभागियों को दक्ष प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर मण्डल उपप्रधान डा. सुजान सिंह, सुभिता गिल, सीओ गाइड, सचिव स्थानीय संघ सेम्युल फ्रांसिस, राधेश्याम मेनारिया, तेजशंकर चौबीसा, नरेन्द्र सेंगर एवं जिले के अन्य स्काउटर्स गाइडर्स सहित राजकीय महाराणा महाराणा भुपाल चिकित्सालय उदयपुर की ब्लड बैंक टीम उपस्थित रही।