संत साध्वियों का आगमन शुरू
फतहनगर. मेवाड़ संघ शिरोमणि पूज्य प्रवर्तक गुरूदेव अम्बालालजी म.सा. की २०वीं पुण्यतिथि यहां के पावनधाम में 3 व 4 जनवरी को मनाई जाएगी। समारोह को लेकर संतों एवं साध्वियों के विहार भी फतहनगर की ओर हो रहे हैं।
सोमवार को ईंटाली से विहार कर महासती विजयप्रभा,विजयलता आदि ठाणा-4 ने पावनधाम प्रवेश किया। फतहनगर प्रवेश पर श्रीसंघ प्रमुख पूरणमल सिंयाल ने अगवानी की जबकि पावनधाम प्रवेश पर पावनधाम के मंत्री बलवन्तसिंह हिंगड़, कोषाध्यक्ष थावरचंद बापना, सह कोषाध्यक्ष लादुलाल चण्डालिया, संगठन मंत्री नितिन सेठिया, सम्पत बापना तथा अन्य पदाधिकारियों ने अगवानी की। पावनधाम प्रवेश करते ही यहां विराजित बहन मसा उगमवती, संयमप्रभा आदि से आध्यात्मिक मिलन हुआ।
मेवाड़ प्रवर्तक मदनमुनि, प्रदीप मुनि, डॉ. सुभाष मुनि, नवीन मुनि, रविन्द्र मुनि, धीरज मुनि, लोकेश मुनि आदि थामला से विहार कर मावली पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में सान्निध्य प्रदान करने के लिए सभी संत यहां से फतहनगर के लिए संभवतया बुधवार को विहार कर जाएंगे। पूज्य प्रवर्तक प्रकाश मुनि मसा एवं सेवाभावी दर्शन मुनि भी सोमवार को चिकारड़ा पधार चुके हैं तथा वहां से मंगलवार सुबह भादसोड़ा के लिए विहार करेंगे। पावनधाम अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा एवं प्रमुख प्रकाश सिंघवी ने बताया कि स्मृति समारोह को लेकर नमन यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा गुजरात के तत्वावधान में होगी। अम्बालाल मसा की जन्म स्थली थामला से 2 जनवरी को 500 से भी अधिक पदयात्री फतहनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम मावली जैन स्थानक में करने के बाद यात्रा 3 जनवरी को फतहनगर पावनधाम में प्रवेश कर जाएगी। इस दिन देश के दूरदराज के इलाकों से भी लोग पदयात्रा कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचेंगे। इधर समारोह को लेकर पावनधाम में रंग रोगान एवं अन्य सजावटी तैयारियां जोरों पर है। अम्बेश मुनि की निर्वाण स्थली के समीप विशाल द्वार का कार्य भी प्रगति पर है तथा इस कार्यक्रम से पहले तैयार कर लेने का प्रयास किया जा रहा है।