उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ की ओर से सोमवार को हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 374 अभ्यर्थियों में से 320 अभ्य र्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 100 नंबर के सामान्य ज्ञान व टीचर एप्टीट्यूट तथा दूसरा प्रश्न पत्र भी 100 नंबर का था, जो विषय आधारित था।
प्रतापनगर स्थित कंप्यूटर आईटी विभाग में हुई दो पारियों में परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 12:30 तथा दोपहर 1 से 3:30 बजे तक रखा गया था। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को लेकर पर्चा आसान रहा। विषय आधारित प्रश्न भी काफी सुलझे हुए थे। पीजी डीन डॉ. बी एल फडिय़ा ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही घोषित कर दिया जाएगा।